Indian Representative Kunal Mazumdar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Indian Representative Kunal Mazumdar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 अगस्त 2022

CPJ के कुणाल मजुमदार को मिला 'जनमित्र सम्मान', पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम पर' का हुआ विमोचन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने किया 'जन मित्र न्यास' से सम्मानित। बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का भी हुआ विमोचन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। पत्रकारिता और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 'जन मित्र न्यास' की ओर से दिये जाने वाला 'जनमित्र सम्मान' इस बार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले संगठन "कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (Committe To Protect Journalists) " के भारत प्रतिनिधि और पत्रकार कुणाल मजुमदार को मिला। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के मंहत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने भेलुपुर स्थित डॉयमंड होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें इससे सम्मानित किया। इस दौरान बनारस से जुड़े दो जमीनी पत्रकारों की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। सबसे पहले महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के हाथों काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) और भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र एवं पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की पुस्तक 'आम आदमी के नाम परः भ्रष्टाचार विरोध से राष्ट्रवाद तक' का विमोचन हुआ। बाद में बनारस के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक 'बनारसी घाट का जिद्दी इश्क' का विमोचन भी हुआ।