वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
सोनभद्र। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक पिछले दिनों कलेक्ट्रेट
सभागार में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 12 करोड़ 57 लाख 55 हजार रुपये की कार्ययोजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया
गया। इसके तहत इस वर्ष की नई कार्ययोजना के 11 करोड 9 लाख 48 हजार आबंटित किए गए। वहीं पूर्व में निर्धारित योजनाओं की
मजदूरी बढ़ने की वजह से परियोजना लागत में मजदूरों की मजदूरी के अन्तर की एक करोड़ 31 लाख 87 हजार की योजना और अनुरक्षण मद के लिए 16 लाख 20 हजार का परिव्यय भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भूमि एवं
जल संरक्षण के कार्य काफी कारगर हैं। अब जो भी कार्य जिले में हों,
उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक के दौरान
रॉबर्ट्सगंज के विधायक अविनाश कुशवाहा, दुद्धी की विधायक रूबी प्रसाद,
घोरावल के विधायक रमेश चन्द्र दुबे,
म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख संजय यादव आदि जनप्रतिनिधियों के
सुझाओं को भी कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश विभाग के सचिव/भूमि संरक्षण
अधिकारी,
चोपन एपी यादव को दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण और जल संसाधन की अनुमोदित
कार्ययोजनाओं की प्रतियां अनिवार्य रूप से जिले के जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराई
जाएं और जो परियोजनाओं शुरू की जाए, उनका सिलान्यास/शुभारंभ क्षेत्रीय विधायकगणों से कराया जाए।
पूर्व में जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, उन परियोजनाओं का प्रदर्शन बोर्ड भी लगाया जाए ताकि भूमि
संरक्षण और जल संसाधन के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो में पारदर्शिता के साथ
ही आम नागरिकों में जागरूकता बढ़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, उप-निदेशक भूमि संरक्षण, वाराणसी एसबी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, चोपन एपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज,
आरके यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment