रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के एसडीएम कैलाश सिंह होमगार्ड से चप्पल साफ कराते हुए। फोटो साभारः विकास द्विवेदी। |
छापेमारी के दौरान एसडीएम कैलाश सिंह के चप्पल में लग गई थी मिट्टी। फेसबुक पर
वायरल हो रही तस्वीर।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील के एसडीएम ने गत रविवार को एक होमगार्ड से पांव पखरवाया
और चप्पल साफ कराई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ फेसबुक’ पर वायरल हो रही इसकी तस्वीर को
100 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और इस कृत्य को सामंती मानसिकता वाला कृत्य
करार दिया है।
दरअसल, गत रविवार को रॉबर्ट्सगंज तहसील परिक्षेत्र के उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) कैलाश सिंह क्षेत्र में छापेमारी के लिए निकले थे। छापेमारी के दौरान उनके चप्पल में मिट्टी लग गई। फिर वह टीम के साथ चल रहे होमगार्डों में से एक से पानी मंगवाकर चप्पल की मिट्टी साफ कराने लगे। इसी दौरान छापेमारी को कवर करने गए दैनिक भास्कर अखबार के स्ट्रिंगर विकास द्विवेदी ने तस्वीर खींच ली और इसे सोशल प्लेटफॉर्म 'फेसबुक' पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर कर दिया और एसडीएम के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। हालांकि फेसबुक पर जारी इस कृत्य की चर्चा में शामिल और तहसील कार्यालय में एसडीएम की जी-हजूरी करने वाले कुछ अधिवक्ताओं ने इस कृत्य के लिए होमगार्ड को ही जिम्मेदार ठहराया है। अधिवक्ता उमेश चन्द शुक्ला का कहना है, श्रीमान् जी मा. उप-जिलाधिकारी महोदय सेवानिबृत्त होने जा रहै हैं। ऐसे में उनकी उम्र के हिसाब से कोई गलत कार्य नहीं किए हैं । वहीं कुछ लोगों ने उप-जिलाधिकारी को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि उप-जिलाधिकारी कैलाश सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
विकास द्विवेदी के फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट उक्त तस्वीर पर सैकड़ों लोगों ने टिप्पणी की है जिनमें से कुछ टिप्पणियों को यहां दिया जा रहा है ताकि आप भी जान सकें कि इस तस्वीर पर लोगों की क्या राय है...
Manoj Soni: कम से कम साहब वर्दी कि तो इज्जत करते जय हिन्द।
Anurag Gupta: देश के लिए दुःखद।
Abhishek Singh: सेवानिवृत्ति के पहले ही कैलाश सिंह डिस्टर्ब।
Manoj Yadav ये पद का दुरूपयोग है
Satyendra Chaubey होम गार्ड इनके गुलाम नहीं है, ऐसे लोगों पर उचित कर्यवाई होनी चाहिए
Ranjana Singh पद बड़ा छोटा हो सकता है लेकिन इज्जत और सम्मान सबका एक होता है...
बहुत गलत बात इसका विरोध आप मिडिया के द्वारा कीजिये
Hari Shankar Chaudhary कुर्सी के मद में चूर हैं, कार्यवाही होनी चाहिये।
Saroj Patel इसमें बुराई क्या है? चपरासी भी तो अपना फर्ज निभा रहा है।
Umesh Mishra विकास जी आप अपनी सोच बदलिए छोटे विचारों का अवलोकन मत कीजिए चाहे राजा हो या नौकर साथ में जो रहेगा उसकी सेवा वही करेगा अगर नौकर को कोई तकलीफ हो जाएगी तो भारतीय धर्म के अनुसार राजा उसकी सेवा करेगा उस पर कीचड़ नहीं उठाया जा सकता होमगार्ड ने जो श्रीमान उप जिलाधिकारी रावटसगंज सोनभद्र कीजो सेवा की वह बहुत बड़ी सराहनीय है जो अपने मालिक के प्रति वफादार है यदि इश प्रकार से सेवक रहेंगे तो देश और समाज में हर क्षेत्र में उन्नति होगी और देश का बहुत बड़ा नाम होगा
Ravindra Pratap जो कर रहा है उसकी मज़बूरी समझी जा सकती है,लेकिन कराने वाले को यह शोभा नही देता-----वैसे सच्चाई कड़वी होती है,पद और पैसे की लालच पता नहीं कहाँ कहाँ किसके किसके पैरों पर गिरने को बाध्य करती है
Prashant Kr Rinchu ये कोई मुद्दा नही है पत्रकार को कुछ काम है नहीं सच्ची खबर को दिखाते नहीं और दलाली करने में माहिर है
ये भी पढ़ें-
विकास द्विवेदी के फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट उक्त तस्वीर पर सैकड़ों लोगों ने टिप्पणी की है जिनमें से कुछ टिप्पणियों को यहां दिया जा रहा है ताकि आप भी जान सकें कि इस तस्वीर पर लोगों की क्या राय है...
Manoj Soni: कम से कम साहब वर्दी कि तो इज्जत करते जय हिन्द।
Anurag Gupta: देश के लिए दुःखद।
Abhishek Singh: सेवानिवृत्ति के पहले ही कैलाश सिंह डिस्टर्ब।
Manoj Yadav ये पद का दुरूपयोग है
Satyendra Chaubey होम गार्ड इनके गुलाम नहीं है, ऐसे लोगों पर उचित कर्यवाई होनी चाहिए
Ranjana Singh पद बड़ा छोटा हो सकता है लेकिन इज्जत और सम्मान सबका एक होता है...
बहुत गलत बात इसका विरोध आप मिडिया के द्वारा कीजिये
Hari Shankar Chaudhary कुर्सी के मद में चूर हैं, कार्यवाही होनी चाहिये।
Saroj Patel इसमें बुराई क्या है? चपरासी भी तो अपना फर्ज निभा रहा है।
Umesh Mishra विकास जी आप अपनी सोच बदलिए छोटे विचारों का अवलोकन मत कीजिए चाहे राजा हो या नौकर साथ में जो रहेगा उसकी सेवा वही करेगा अगर नौकर को कोई तकलीफ हो जाएगी तो भारतीय धर्म के अनुसार राजा उसकी सेवा करेगा उस पर कीचड़ नहीं उठाया जा सकता होमगार्ड ने जो श्रीमान उप जिलाधिकारी रावटसगंज सोनभद्र कीजो सेवा की वह बहुत बड़ी सराहनीय है जो अपने मालिक के प्रति वफादार है यदि इश प्रकार से सेवक रहेंगे तो देश और समाज में हर क्षेत्र में उन्नति होगी और देश का बहुत बड़ा नाम होगा
Ravindra Pratap जो कर रहा है उसकी मज़बूरी समझी जा सकती है,लेकिन कराने वाले को यह शोभा नही देता-----वैसे सच्चाई कड़वी होती है,पद और पैसे की लालच पता नहीं कहाँ कहाँ किसके किसके पैरों पर गिरने को बाध्य करती है
Prashant Kr Rinchu ये कोई मुद्दा नही है पत्रकार को कुछ काम है नहीं सच्ची खबर को दिखाते नहीं और दलाली करने में माहिर है
ये भी पढ़ें-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment