वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के चिकित्सकों ने दूरबीन विधि से फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। उनका दावा है कि यह अपनी तरह की पहली एडवांस लैपरोस्कोपिक सर्जरी है। ऐसे मामलों में ट्यूमर दाहिनी किडनी के ऊपर और आईवीसी नस के समीप होता है। इससे ब्लड प्रेशर में काफी उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसलिए इसका ऑपरेशन करना बहुत ही जटील होता है।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के शल्य चिकित्सा विभाग के प्रो. विवेक श्रीवास्तव और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बीएचयू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लखनऊ जिले के बहरौली क्षेत्र अंतर्गत मतेरा गांव निवासी श्रवण शुक्ला के शरीर में मौजूद फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का सफल ऑपरेशन दूरबीन विधि से किया गया। इसका ऑपरेशन बहुत ही जटिल होता है। ऑपरेशन के लिए मरीज के ब्लड प्रेशर को तीन दवाओं का प्रयोग कर सामान्य किया गया था। ऑपरेशन करने वाली टीम में प्रो. विवेक श्रीवास्तव के अलावा प्रो. मुमताज, प्रो. पुनीत, डॉ. संदीप, डॉ. हरिकेश, डॉ. वेदा. डॉ. आशीष और नर्सिंग ऑफिसर मंजू शामिल रहे।
बता दें कि फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर कैंसरविहीन ट्यूमर होता है। यह दाहिनी किडनी के ऊपर और आईवीसी नस के समीप पाया जाता है। इससे निकलने वाले हॉर्मोन्स ब्लड प्रेसर को तेजी से बढ़ा देते हैं।
शानदार उपलब्धि
जवाब देंहटाएं