गुरुवार, 28 अगस्त 2014

कलेक्ट्रेट भवन में होगी ई-गवर्नेंस सेल की स्थापना, मिलेगा 26 सेवाओं का लाभ

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत कलेक्ट्रेट भवन में ई-गवर्नेंस सेल की स्थापना की जाएगी जिसमें 14 कम्प्यूटर सेट और आठ प्रिंटर्स लगेंगे। यह सेल आम जनमानस को 26 सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराएगा जिनमें आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, खतौनियों की नकल, विधवा पेंशन, वृद्ध/वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राशन कार्ड बनाने का कार्य शामिल है। अभी ये सेवाएं जनसेवा केंद्र/लोकवाणी केंद्र से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी मनीलाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत आम जनमानस को जल्द से जल्द 26 सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए पूरे जनपद में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। इसमें एसएसडीजी से सम्बन्धित समस्त सरकारी कार्यालयों में कम्प्यूटर, राउटर, स्विच, ऑन-लाइन यूपीएस तथा प्रिन्टर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है।


इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर गौरव शाक्य ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस के क्षेत्र को सोनभद्र में विस्तार देने की मंशा से प्रत्येक तहसील में चार कम्प्यूटर सेट, प्रत्येक ब्लाक में तीन कम्प्यूटर सेट, एसएसडीजी से संबंधित नौ विभागों में दो-दो कम्प्यूटर सेट को स्थापित कर नेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। एसएसडीजी परियोजना के तहत वेरीफाइंग अथॉरिटी जैसे लेखपाल, अमीन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एरिया राशनिंग आफिसर आदि उनका इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में सम्पूर्ण डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर 31 अगस्त, 2014 तक विकसित कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment