जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह |
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
सोनभद्र। मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत चुर्क के ग्राम
पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला, सफाईकर्मी मदीना और मुराहू लाल को अपने
दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया
है। साथ ही वहां के ग्राम प्रधान अर्जुन कन्नौजिया के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू
करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, सोनभद्र
की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक जिलाधिकारी ने बुधवार को
कलेक्ट्रेट में बताया कि रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत चुर्क के ग्राम
प्रधान और वहां कार्यरत कर्मचारियों की काफी शिकायतें मिल रही थीं।
पिछले दिनों डीपीआरओ एमपी दुबे से उन शिकायतों की जांच कराई
गई। डीपीआरओ की जांच में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला द्वारा ग्राम प्रधान
अर्जुन कन्नौजिया की मिलीभगत से अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने
का मामला सच पाया गया।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला को तत्काल प्रभाव से
निलंबित कर दिया गया है और डीपीआरओ को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया
गया है। वहीं ग्राम प्रधान अर्जुन कन्नौजिया को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ विधिक
कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके अलावा चुर्क के सफाईकर्मियों मदीना और
मुराहू लाल को भी अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल
प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों, मीडिया
के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,
स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों और
बुद्धजीवियों से अपेक्षा की है कि वे सरकारी योजनाओं, विकासपरक
कार्यक्रमों के क्रियान्वयन/निर्माण में कोई कमी पाते हैं तो स्थानीय स्तर पर
जिम्मेदार अधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों/ उप-जिलाधिकारियों/ कार्यदायी संस्थाओं के जिला
स्तरीय अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसमें सुधार हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment