15
अप्रैल से 30 जून के बीच विभिन्न चरणों में
पूरी होगी प्रक्रिया।
वनांचल
एक्सप्रेस ब्यूरो
सोनभद्र। जनपद स्थित शिक्षण
संस्थाओं में अध्ययनरत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की छात्रवृत्ति और शुल्क
प्रतिपूर्ति का ऑनलाइन आवेदन और नवीनीकरण प्रक्रिया 15
अप्रैल से शुरू हो गई है जो विभिन्न चरणों में 30 जून तक चलेगी।
जिला
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16
में कक्षा 10 और 12 के
छात्रों का ऑनलाइन छात्रवृत्ति नवीनीकरण आवेदन 15 अप्रैल से 15
मई, 2015 तक होगा। वहीं कक्षा 09 और 11 के छात्रों का नवीन छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइऩ 15
अप्रैल से 15 जून, 2015 तक
होगा। 16 मई से 25 मई, 2015 तक कक्षा 10 और 12 के छात्रों
के नवीनीकरण और 16 जून से 25 जून,
2015 तक नवीन आवेदन में त्रुटियों को ठीक/संशोधित छात्र/छात्राओं
द्वारा किया जाएगा जो ऑनलाइन ही होगा।
इसी प्रकार से कक्षा 10 व 12 के छात्रों के नवीनीकरण के लिए 01 जून, 2015 के भीतर तथा कक्षा 09 व 11 के नवीन आवेदन हेतु 01 जुलाई,
2015 के भीतर छात्र-छात्राओं को वांछित संलग्नकों सहित हार्डकापी
शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना अनिवार्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment