सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी समिति के संस्तुतियों के आधार पर जारी किया आदेश। 9 नवंबर, 2016 को 1 बजे प्रभावी होगा आदेश।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया को एक दिन अपने कार्यक्रमों का प्रसारण बंद रखने का आदेश दिया है। चैनल पर यह प्रतिबंध जनवरी में पठानकोट एयरबेस हमले की रिपोर्टिंग और उसके प्रसारण के लिए लगाया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में चैनल की रिपोर्टिंग को 'सामरिक रूप से संवेदनशील' कहा है। सरकार का यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति की सिफारिशों के आधार पर जारी किया गया है।
केबल टीबी नेटवर्क्स (रेगुलेशन) अधिनियम में निहित शक्ति का इस्तेमाल करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा है, ' मंत्रालय भारत में किसी प्लेटफॉर्म पर एक दिन के लिए एनडीटीवी इंडिया चैनल का प्रसारण अथवा पुनःप्रसारण प्रतिबंधित करने आदेश देता है जो 9 नवंबर, 2016 को 1 बजे से 10 नवंबर, 2016 को 1 बजे तक प्रभावी रहेगा'।
पिछले साल अधिसूचित नियमावली के तहत यह पहली बार है जब किसी टीवी चैनल को आतंकवादी घटना की कवरेज के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि एनडीटीवी इंडिया के पास ट्रिब्यूनल के सामने अपील करने का विकल्प अभी भी मौजूद है।
चैनल ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह आघात पहुंचाने वाला है कि एनडीटीवी इंडिया को इस प्रकार से प्रतिबंधित किया गया है। प्रत्येक चैनल और समाचार-पत्र ने ऐसी कवरेज की थी। एनटीडीवी इंडिया की कवरेज बहुत ही संतुलित थी। आपातकाल के काले दिनों के बाद जब प्रेस को बेड़ियों में जकड़ दिया गया था, उसके बाद एनडीटीवी के खिलाफ इस तरीके से कार्रवाई की जा रही है जो अद्भुत है। इस मामले में एनडीटीवी सभी विकल्पों का परीक्षण कर रहा है।
एडिटर गिल्ड समेत तमाम पत्रकार संगठनों और पत्रकारों ने सरकार के इस आदेश की निंदा की है। देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों समेत युवा पत्रकारों ने नौ नवंबर को टीवी न्यूज चैनल नहीं देखने और विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
(साभार इन्पुटः http://thewire.in/)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment