मंगलवार, 24 जनवरी 2017

पूर्वांचल के नर्सिंग स्कूलों में उड़ रही श्रम कानूनों की धज्जियां, विभाग खामोश

फाइल फोटो
अर्न लीव, मेडिकल लीव, मैटर्निटी लीव, पीएफ, ईएसआईसी, वार्षिक बोनस आदि की सुविधाओं समेत निर्धारित वेतनमान से वंचित हैं शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी।  
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग कर्मचारियों की बढ़ती मांग पूर्वांचल में शिक्षा-माफियाओं और निजी अस्पताल के संचालकों के लिए धन-उगाही का गोरखधंधा बन गई है। वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सैकड़ों ऐसे नर्सिंग स्कूल संचालित हो रहे हैं जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी), नई दिल्ली के मानकों और श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अगर केवल श्रम कानूनों के अनुपालन की बात करें तो इसमें पूर्वांचल के सभी नर्सिंग स्कूल फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
पूर्वांचल में वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिलों में संचालित हो रहे नर्सिंग स्कूलों की बात करें तो इनमें कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान तक नहीं मिल रहा है जबकि इन संस्थानों में एएनएम और जीएनएम की पढ़ाई करने वाले छात्रों एवं छात्राओं से आईएनसी द्वारा निर्धारित फीस का तीन गुना वसूली हो रही है। शासन ने एएनएम कोर्स के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह ट्यूशन फीस निर्धारित किया है लेकिन संस्थान उनसे पूरे पाठ्यक्रम के लिए 1,50,000 से 1,75,000 रुपये वसूल रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल जीएनएम कोर्स का भी है। तीन साल के इस कोर्स के लिए संस्थानों द्वारा 2,50,000 से 3,00,000 रुपये की वसूली हो रही है। 

इन संस्थानों में लागू श्रम कानूनों की बात करें तो शिक्षकों और कर्मचारियों को ना ही अर्न लीव मिलता है और ना ही वार्षिक बोनस। मेटर्निटी लीव और मेडिकल लीव की बात करना ही बेमानी है। अगर किसी कर्मचारी ने ऐसी छुट्टी ली तो उसका वेतन काट लिया जाता है। पीएफ कटौती का मामला भी कुछ ऐसा ही है। अभी बहुत से संस्थानों में कर्मचारियों और शिक्षकों का पीएफ नहीं कट रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ का और बुरा हाल है। पहले तो ईएसआईसी सुविधा के लिए निर्धारित धनराशि की कटौती नहीं की जाती है और ना ही उन्हें कर्मचारी के रूप में दर्शाया जाता है। अगर दस्तावेजों में कर्मचारी के रूप में दिखा भी दिया गया है तो उनके ईएसआईसी अंशदान और पीएफ की कटौती उनके खाते में जाती भी है कि नहीं इसका पता कर्मचारी को नहीं चल पाता है क्योंकि यहां पे-स्लिप देने का रिवाज ही नहीं है। कर्मचारी कंपनी के खाते में सालों तक इन लाभों के लिए अपना अंशदान भरता है लेकिन उसे इसका लाभ नहीं मिल पाता है। 

ईएसआईसी सुविधा के मामले में तो संस्थान द्वारा उसे कार्ड ही उपलब्ध नहीं कराया जाता ताकि वह ईएसआईसी कार्यालय जाकर अपना लाभ हासिल कर सके। दर्जनों अनुरोध के बाद अगर संस्थान द्वारा उसे दावा फॉर्म की प्रति उपलब्ध कराता है तो उसमें इतनी गलतियां कर देता है कि वह योजना का लाभ लेने की इच्छा ही त्याग दे। अगर किसी ने इस बारे में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर दी तो उसे बीच शिक्षा-सत्र में ही बेरोजगार कर दिया जाता है। इसमें भी श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जाता। छुट्टियों और अनुरोध के आवेदनों की पावती की प्रक्रिया तो इन संस्थानों में संचालित ही नहीं है। 

दूसरी ओर नर्सिंग स्कूलों में श्रम कानूनों के उल्लंघन के संबंध में वाराणसी परिक्षेत्र के उप-श्रमायुक्त से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिला जिससे उनका वक्तव्य नहीं मिल पाया।

वाराणसी-सोनभद्र-मिर्जापुर-चंदौली में वर्ष 2016-17 के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता-प्राप्त संस्थानों की सूचीः 

वाराणसी
(1) एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एन-7/2 ए-5, एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, डीएलडब्ल्यू, हाईडिल रोड, वाराणसी, उत्तर प्रदेश ( एएनएम विद्यालय कोड-1283/जीएनएम विद्यालय कोड-2261)
(2) आशीर्वाद नर्सिंग & पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, बी-38/1-सी, बिरदोपुर, महमूरगंज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1285/जीएनएम विद्यालय कोड-2467/2262)
(3) डॉ. विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग & पैरामेडिकल, बंधककला, कैथी तालुका, सदर, वाराणसी (एएनएम विद्यालय कोड-1306/जीएनएम विद्यालय कोड-2293)
(4) हरि बंधु नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, रूपानगर, नटुई, सारनाथ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश ((एएनएम विद्यालय कोड-1319/जीएनएम विद्यालय कोड-2313)
(5) हेरिटेज स्कूल ऑफ नर्सिंग & पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, प्लॉट नं-71, कृष्णबाग कॉलोनी, लंका, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1322/जीएनएम विद्यालय कोड-2315)
(6) जीवनदीप स्कूल ऑफ नर्सिंग, बड़ालालपुर, चॉंदमारी, लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1337/जीएनएम विद्यालय कोड-2330)
(7) लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सराय काजी, हरहुआ, पिंडरा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1354/जीएनएम विद्यालय कोड-2354)
(8) मेरीडियन स्कूल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन, लेढ़ूपुर पॉवर हाउस के सामने, गाजीपुर रोड, आशापुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1367/जीएनएम विद्यालय कोड-2373)
(9) पॉपुलर नर्सिंग स्कूल, एन-10/60, ए-2, ककरमत्ता, डीएलडब्ल्यू रोड, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1379/जीएनएम विद्यालय कोड-2389)
(10) एस.ए.एस. स्कूल ऑफ नर्सिंग, डी-61/38-ई-11, सिद्धगिरी बाग, सिगरा, वाराणसी (एएनएम विद्यालय कोड-1400/जीएनएम विद्यालय कोड-2413)
(11) संतुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग & पैरामेडिकल साइंसेज, एन-8/180/के-1-जी, नेवादा, सुंदरपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1411/जीएनएम विद्यालय कोड-2429)
(12) शिव सर्जिकल नर्सिंग स्कूल, अकथा तिराहा, गाजीपुर रोड, पहड़िया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1427/जीएनएम विद्यालय कोड-2450)
(13) वाराणसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्राम- सराय टक्की, पोस्ट- रमई पट्टी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1450)
(14) सेंट मैरीज स्कूल ऑफ नर्सिंग, सेंट मैरीज हॉस्पिटल, करौता, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (जीएनएम विद्यालय कोड-2467)

सोनभद्र
(1) साईं हास्पिटल & स्कूल ऑफ नर्सिंग, सजौर, पीपरी रोड, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1406/जीएनएम विद्यालय कोड-2421)
(2) कीर्ति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग & पैरामेडिकल साइंसेज, पिपरी रोड, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश (जीएनएम विद्यालय कोड-2347)

चंदौली
(1) अभिषेक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, लोकमान्य तिलक नगर, वार्ड संख्या-5, चंदौली, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1277/जीएनएम विद्यालय कोड-2253)
(2) यथार्थ नर्सिंग कॉलेज & पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, जीटी रोड (चौपाल सागर के पास), झांसी, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1458/जीएनएम विद्यालय कोड-2489)

मिर्जापुर
(1) अंबेडकर जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, गांव- इटवां, पोस्ट- अमोल रिवा रोड, जिला- मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश (एएनएम विद्यालय कोड-1280/जीएनएम विद्यालय कोड-2256)

(नोटः वनांचल एक्सप्रेस जल्द ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल और श्रम कानूनों के मानकों के आधार पर उपरोक्त नर्सिंग स्कूलों की पड़ताल पेश करेगा।) 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment