काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं आज रात आठ बजे चलाएंगे #Unlock_BHU हैश टैग का ट्वीटर अभियान। 26 फरवरी को साढ़े चार बजे विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक निकालेंगे स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट मार्च।
वनांचल एक्सप्रेस
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच फिर ठन गई है। लंका स्थित सिंह द्वार पर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने आज अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है। छात्र नेता आशुतोष कुमार आज से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी छात्रों से वार्ता के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। छात्र आज रात आठ बजे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ #Unlock_BHU हैशटैग ट्वीटर अभियान भी चलाएंगे और 26 फरवरी की शाम साढ़े चार बजे विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक विरोध मार्च निकालेंगे।
बुधवार को आंदोलनरत छात्रों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ये फैसले लिए गए। बैठक में छात्रों ने यह भी तय किया कि वे आंदोलन के दौरान सिंह द्वार के किनारे के दोनों गेट खुले रखेंगे।
बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर गत 22 फरवरी से ही लंका स्थित सिंह द्वार पर धरना दे रहे हैं। आज उनके धरने का चौथा दिन है।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हुए फैसलों के बारे में छात्र नेता आशुतोष कुमार ने सोशल प्लेटफॉर्म 'फेसबुक' पर निम्नलिखित जानकारी दी हैः-
बीएचयू को पूर्व की भांति सुचारू रूप से खोलने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से बीएचयू के मुख्य द्वार पर आंदोलनरत छात्रों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की कल दिनांक 24 फरवरी को देर रात एक बैठक हुई। बैठक में आंदोलन के भविष्य की रूप-रेखा को लेकर कुछ अहम बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया।
1.दिनांक 25 फरवरी से मुख्य द्वार के किनारे के दोनों गेट जब तक आंदोलन चलेगा, खुले रहेंगे।
2.दिनांक 25 फरवरी से छात्र आशुतोष कुमार विश्वविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
3.दिनांक 25 फरवरी को रात को आठ बजे ट्विटर पर #Unlock_BHU ट्रेंड कराया जाएगा।
4.दिनांक 25 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे तक एक पोस्टर वर्कशॉप का आयोजन कराया जाएगा।
5.दिनांक 26 फरवरी को शाम 4:30 बजे विश्वनाथ मंदिर से मुख्यद्वार तक स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment