प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित 'कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य महासम्मेलन' में बतौर मुख्य अतिथि बोले मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4), प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (पीआईयूएस) समूह और बरेका प्रजापति कर्मचारी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए महासम्मेलन में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से शामिल हुए करीब पांच हजार कुम्हार और उनके नेता।
reported by भुवाल यादव, संजय कुमार प्रजापति
वाराणसी। किसी भी पार्टी ने हमकों कुछ नहीं दिया। ऐसा इसलिए कि हमारे बीच एकता नहीं बन पाई। इसलिए सभी लोग एक होने की कोशिश कीजिए। प्रजापति समाज के सम्मेलन में किसी भी पार्टी और दल की बात मत कीजिए। पढ़ाई की बात कीजिए, लिखाई की बात कीजिए। हम लोग चाक और कुम्हार की बात हमेशा करते हैं। चाक चलाने से आपका विकास होने वाला नहीं है, चाहे आप एक हजार चाक चलाइए। अगर आप चाक चलाने की बात करेंगे तो आप सौ पोरसा नीचे चले जाएंगे, ऊपर उठने वाले नहीं है। चाक चलाने का जमाना चला गया।