उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी। |
घटना के समय भाजपा विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी की कंपनी ‘पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ के
पास था सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में ‘नाइट्रस ऑक्साइड’ आपूर्ति का ठेका।
reported by Shiv Das
वाराणसी। कमीशनखोरी की बुनियाद पर खड़ी ठेकेदारी प्रथा इन दिनों सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मौतों का इतिहास लिख रही है। गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) चिकित्सालय में सौ से ज्यादा बच्चों की मौत के साथ वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में दो महीने पहले हुई मरीजों की मौतें इसकी नजीर बन गई हैं। प्रशासनिक जांच रपटें और दस्तावेज बताते हैं कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित इस अस्पताल में उस वक्त हुई मरीजों की मौत सियासी गठजोड़ पर पनपी ठेकेदारी प्रथा की देन हैं जिसमें विश्वविद्यालय के आलाधिकारियों समेत सत्ताधारी भाजपा के विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी तक शामिल हैं।
इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हर्ष
वर्धन वाजपेयी ‘पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट
लिमिटेड’ कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। उनकी यह कंपनी घटना के
वक्त ठेके पर सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में मेडिकल ऑक्सीजन गैस, नाइट्रस ऑक्साइड
गैस और कॉर्बन डाइ ऑक्साइड गैस की आपूर्ति कर रही थी और मरीजों की मौत की वजहों में
नाइट्रस ऑक्साइड एक प्रमुख कारक है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक
डॉ. ओपी उपाध्याय का पत्र और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय
की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति भी इसकी पुष्टि करते हैं।
डॉ. ओपी उपाध्याय ने 11 अप्रैल 2017 को उक्त कंपनी को यह पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने उसे 5 जुलाई 2016 के कोटेशन के आधार पर एनेस्थेशिया मशीन और सेंट्रल सप्लाई पाइपलाइन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन गैस एवं नाइट्रस ऑक्साइड गैस, हॉस्पिटल वार्ड में उपयोग होने वाली मेडिकल ऑक्सीजन गैस तथा सर्जिकल ऑपरेशन के लिए कॉर्बन डाई ऑक्साइड गैस की आपूर्ति का ठेका आबंटित करने की सूचना दी है। इसमें उन्होंने उक्त गैसों की आपूर्ति दर के विवरण का उल्लेख भी किया है। वहीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी की ओर से गत 8 जून को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में स्पष्ट लिखा है, “वैज्ञानिक तथ्य यह है कि नाईट्रस ऑक्साईड, जो बेहोशी में उपयोग होती है, ओवरडोज होने की वजह से इसका दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है।”
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में
गत जून में बेहोशी की दवा से हुई मरीजों की मौत के संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं
औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आयुक्त ने भी घटना के समय चिकित्सालय में मौजूद
नाइट्रस ऑक्साइड की गुणवत्ता और उसके उपयोग पर सवाल उठाया है। औषधि अनुज्ञापन एवं
नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के उप-कुलपति को गत 18
जून को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि घटना के समय बीएचयू के सर सुन्दरलाल
चिकित्सालय में नॉन फार्माकोपियल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्साइड का उपयोग किया गया था
जो औषधि की श्रेणी में नहीं आती है। जैन ने अपने पत्र में लिखा है, “औषधि निरीक्षक, वाराणसी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, भारत सरकार द्वारा मौके
पर तैयार की गयी संयुक्त निरीक्षण आख्याओं एवं आपके संस्थान द्वारा गठित ‘फैक्ट फाइंडिंग कमिटी’ द्वारा दिनांक 09.06.2017 को
हुई बैठक की रिपोर्ट के अवलोकन से विदित होता है कि सर सुन्दरलाल हॉस्पिटल,
बीएचयू, लंका, वाराणसी में नॉन फार्माकोपियल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्साइड का उपयोग
किया गया जो औषधि की श्रेणी में नहीं आती है।”
विशेषज्ञों और ऑनलाइन उपलब्ध दस्तावेजों की मानें तो नॉन
फार्माकोपियल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्साइड मानव के लिए ‘जहर’ है। एनेस्थेशिया विशेषज्ञ और आईएमए वाराणसी के
पदाधिकारी डॉ. अनिल ओहरी कहते हैं, “नॉन फार्माकोपियल ग्रेड
की नाइट्रस ऑक्साइड जहर के समान है। इसका चिकित्सकीय उपयोग नहीं किया जा सकता है। इससे
मनुष्य की मौत हो जाती है। अगर कोई कोई बच भी जाता है तो उसका रिकवर कर पाना
मुश्किल है।” उन्होंने शहर के कुछ नर्सिंग अस्पतालों में भी
नाइट्रस ऑक्साइड की वजह से मौत होने की बात स्वीकार की। हालांकि उन्होंने नर्सिंग
अस्पतालों का नाम बताने से इंकार कर दिया।
अगर मई और जून में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में चिकित्सकीय नाइट्रस ऑक्साइड गैस और ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की बात करें तो इसका ठेका भाजपा विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी की कंपनी ‘मेसर्स पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ के पास था और संभवतः उसी ने चिकित्सालय में जहरीली नॉन फार्माकोपियल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्साइड की आपूर्ति की होगी। इसकी संभावना भी प्रबल है।
अगर मई और जून में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में चिकित्सकीय नाइट्रस ऑक्साइड गैस और ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की बात करें तो इसका ठेका भाजपा विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी की कंपनी ‘मेसर्स पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ के पास था और संभवतः उसी ने चिकित्सालय में जहरीली नॉन फार्माकोपियल ग्रेड की नाइट्रस ऑक्साइड की आपूर्ति की होगी। इसकी संभावना भी प्रबल है।
सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत इलाहाबाद मंडल के
सहायक आयुक्त (औषधि) केजी गुप्ता ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता रविंद्र
सिंह को लिखित जानकारी दी है कि ‘मेसर्स पैररहट इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज
प्राइवेट लिमिटेड’, 42, इंडस्ट्रियल कॉलोनी, चक दाउद नगर,
नैली, इलाहाबाद को औषधि विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के मेडिकल गैस उत्पादन
लाइसेंस जारी नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि
उक्त कंपनी को मेडिकल नाइट्रस ऑक्साइड तथा मेडिकल ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करने का
लाइसेंस भी प्रदान नहीं किया गया है।
बीएचयू के अस्पताल में पैररहट से पहले ऑक्सीजन और नाइट्रस ऑक्साइड गैसों की आपूर्ति का ठेका एक पंजीकृत फर्म लिंडे के पास था। इस कंपनी के पास मेडिकल ग्रेड की गैस की आपूर्ति का पूरा ढांचा और सुविधाएं थीं लेकिन प्रो. जी.सी. त्रिपाठी के कुलपति बनने के बाद यह ठेका भाजपा नेता बाजपेयी की कंपनी को दे दिया गया। बताया जाता है कि कुलपति त्रिपाठी बाजपेयी परिवार के पुराने मित्र हैं। यह फर्म मेडिकल गैस की आपूर्ति की योग्यता को पूरा नहीं करती थी, इसीलिए मौतों के बाद सभी साक्ष्य होते हुए भी त्रिपाठी और अस्पताल के एमएस ओपी उपाध्याय ने कोई कार्रवाई नहीं की और तीन मौतों तक मामले को लाकर निपटा दिया।
ऐसा नहीं है कि बाजपेयी की कंपनी के साथ बनारस में हुई मौतों का रिश्ता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से छुपा हुआ है। हादसे के बाद से ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों ने लगातार इस ओर ट्वीट कर के और सोशल मीडिया पर लिखकर सरकार का ध्यान खींचा है लेकिन अफ़सोस कि आज तक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
बीएचयू के प्रौद्योगिकी संस्थान के फार्मा विभाग के कई पूर्व छात्र और असिस्टेंट प्रोफेसर लगातार पिछले दो महीनों से कुलपति त्रिपाठी, एमएस ओपी उपाध्याय और जून में हुई मौतों का मुद्दा उठा रहे हैं लेकिन इस पर राष्ट्रीय मीडिया ने चुप्पी साध रखी है। न केवल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सुब्रमण्यन स्वामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को यह सूचित किया गया कि उनके संसदीय क्षेत्र में 14 मौतें ज़हरीली गैस से हुई हैं, लेकिन चारों ओर से चुनी हुई चुप्पी ने शिकायतकर्ताओं को केवल हताश करने का काम किया है।
इतना ही नहीं, हादसे के बाद स्थानीय अखबारों ने इस बाबत जमकर खबर छापी थी कि जिस फैक्ट्री से गैस की आपूर्ति की बात कही जा रही है वह दो साल से बंद पड़ी थी, लेकिन किसी भी मीडिया में यह खुलकर नहीं बताया गया था कि जिस फैक्ट्री से वास्तव में आपूर्ति हुई है वह भाजपा के विधायक की है जिनके कुलपति त्रिपाठी से से करीबी रिश्ते हैं।
बता दें कि गत 5-7 जून के बीच सर सुंदर लाल चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में करीब 14 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि बीएचयू प्रशासन तीन मरीजों की मौत की बात स्वीकार रहा है। अस्पताल प्रशासन की प्रारंभिक रपट में मरीजों की मौत की वजह में बेहोशी के इंजेक्शन आइसोफ्लोरिन और नाइट्रस आक्साईड का उल्लेख किया गया था।
(नोट: यह रिपोर्ट मीडिया विजिल के साथ संयुक्त रूप से की गई है। इसमें बहुत-सी सूचनाओं को प्राप्त करने में पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने सहयोग किया है।)
ये भी पढ़ेंः
BHU EXCLUSIVE: मनुवादी सवर्ण प्रशासकों ने आरक्षित वर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 141 पदों को किया खत्म
BHU में SC, ST और OBC के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर बहुजन छात्रों ने किया प्रदर्शन
विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शैक्षिक पदों पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर वाराणसी में प्रदर्शन
सामाजिक न्याय सम्मेलन में जाति नहीं, जमात को एकजुट करने का उठा मुद्दा
BHU समेत देश के विश्वविद्यालयों में आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
EXCLUSIVE: वाराणसी में पुलिस ने दलित शिक्षिका को ‘जूता-चप्पलों की माला पहनाई और नंगा घुमाया’
BHU: डॉ. शोभना नर्लिकर के खिलाफ लामबंद हुए ये शिक्षक, देखिए सूची
UGC की नीतियों के खिलाफ छात्रों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
BHU: जातिगत उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए छात्रों ने घेरा लंका थाना
BHU पत्रकारिता विभाग में वंचित वर्ग की शिक्षिका का उत्पीड़न, हिंदी के प्रोफेसर कुमार पंकज पर संगीन FIR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment