वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर आज (रविवार) राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले वर्षों की तरह रक्षा बंधन के दिन (3 अगस्त) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। उन्हें यह सुविधा 2 अगस्त की मध्य रात्रि से 3 अगस्त की मध्य रात्रि तक मिलेगी। इस दौरान सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। साथ ही शासन ने रक्षा बंधन पर्व के मद्देनजर पुलिस को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। सार्वजनिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment