कविता संग्रह 'प्रतिरोध का पक्षः कविता 16 मई के बाद', 'भाषा,
शिक्षा और समाज', 'रोज वाली स्त्री' तथा 'राम कथाः विभिन्न आयाम' पुस्तकों का हुआ लोकार्पण।
वनांचल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। स्थानीय प्रगति मैदान पर आयोजित विश्व पुस्तक मेला-2016 में जनवादी कवियों ने आज संयुक्त रूप से 'प्रतिरोध का पक्ष' नामक पुस्तक का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रो. प्रेमपाल
शर्मा की पुस्तक 'भाषा, शिक्षा और समाज', सपना चमड़िया की पुस्तक 'रोज वाली स्त्री' तथा 'राम कथाः विभिन्न आयाम' का लोकार्पण भी किया गया।
हॉल संख्या-8 के साहित्य मंच पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पुस्तक 'प्रतिरोध का पक्ष' नामक पुस्तक के बहाने वर्तमान राजनीति पर चर्चा भी की गई।
दरअसल यह पुस्तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुए कार्यक्रम 'कविताः 16 मई के बाद' में पढ़ी गई कविताओं का संग्रह है जिसमें 59
कवियों की रचनाओं का शामिल किया गया है। इन कवियों ने 16
मई 2014 के बाद के हालात पर कविताएं पढ़ी थीं जिसे संभव प्रकाशन ने
संग्रह के रूप में प्रकाशित किया है। इसका संपादन वरिष्ठ कवि रंजीत वर्मा ने किया
है।
पुस्तकों के लोकार्पण के बहाने आयोजित हुई राजनीतिक परिचर्चा में समयांतर के
संपादक पंकज बिष्ट ने कहा कि कोई भी तिथि इतिहास की शुरुआत नहीं होती है। यह हालात
पर निर्भर करता है। यह अनायास शुरू हो जाता है। कविता 16
मई के बाद नामक आयोजन अनायास ही शुरू हुआ था जो आज एक
आंदोलन बन गया है और यह इतिहास भी बनाएगा। इसके लिए पुस्तक का प्रकाशन एक अच्छा
कदम है। इस दौरान पत्रिका समकालीन तीसरी दुनिया के संपादक आनंद स्वरूप वर्मा ने
कहा कि मोदी के लोकसभा चुनाव-2014 जीतने के बाद तार्किकता पर हमला शुरू हो गया जिसके खिलाफ 'कविता 16 मई के बाद' शुरू हुआ। असहिष्णुता के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोगों का
एक साजिश के तहत मीडिया द्वारा मजाक उड़ाया गया। प्रतिरोध का पक्ष नामक पुस्तक इस
आंदोलन को एक नया आयाम देगी।
इस दौरान कवि अजय सिंह, निलाभ, मंगलेश डबराल आदि ने भी अपनी बात रखी। रंजीत वर्मा ने कविता
संग्रह के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही पाणिनी आनंद और रियाजू ने अपनी
कविताएं पढ़ीं। कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्र पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में प्रो. यशपाल शर्मा, सपना चमड़िया. पंकज श्रीवास्तव,
महेंद्र मिश्र, नवीन कुमार, मुकुल, अरविन्द कुमार, पूर्णिमा उंराव, रमेश चंद, नित्यानंद गायेन आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment