वाराणसी में मनु स्मृति के प्रतीक को जलाते हुए भाकपा (माले) और आइसा के कार्यकर्ता। |
वनांचल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती की पूर्व संध्या के
मौके पर भाकपा (माले) और उसके छात्र संगठन ‘आइसा’ का कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मणवादी
व्यवस्था की कुरीतियों को मजबूती प्रदान करने वाली बहुचर्चित किताब ‘मनुस्मृति’ की प्रतीक प्रति का दहन किया। इस दौरान
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को दरकिनार कर छात्रों का दमन कर
रही है। साथ ही वह ऐसी नीतियों को लागू कर रही है जो आम जनता के हित में नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर की अगुआई में लिखित एवं
लागू किये गए भारतीय संविधान को दरकिनार कर ब्राह्मणवाद की पोषक किताब ‘मनुस्मृति’ में उल्लेखित कुरीतियों को लागू करना
चाहती है जिसे मंजूर नहीं किया जाएगा। इस दौरान भाकपा (माले) के मनीष शर्मा, सरिता
पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment