वनांचल न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के
शोध छात्र रोहित वेमुला के उत्पीड़न और खुदकुशी के विरोध में सोमवार को बिरसा,
अंबेडकर, फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बाफसा), आइसा, एसएफआई, केवाईएस, एआइएसएफ,
डीएसएफ, अखिल भारतीय जाति विरोधी मोर्चा आदि विभिन्न छात्र-संगठनों के हजारों
कार्यकर्ताओं ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
किया।
डीटीसी की चार बसों में करीब पांच सौ से ज्यादा छात्रों को ठूंसकर मंदिर मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब इतने ही छात्र वहां डटे रहे जिन्हें पुलिस ने लाठियों और बंदूकों की खौफ दिखाकर तितर-बितर कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार की दबाव में 70 छात्रों की हिरासत को दर्शाकर छात्रों के विरोध को कमजोर बता रही है। छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के.एल. यादव, जो खुद को गुर्जर बता रहा था, ने मीडियाकर्मियों पर छात्रों के आंदोलन को कवरेज नहीं करने के दबाव बनाया। इस दबाव का असर भी हुआ। कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के कैमरामैन और रिपोर्टों ने ऐसा ही किया और उस पुलिसवाले की हां में हां मिलाया। नीचे दी गई तस्वीरों को आप खुद देखिए और तय कीजिए कि छात्रों का विरोध कितना सशक्त था जो दिल्ली पुलिस का सामना उस समय तक करते रहे जबतक उन्हें गिरफ्तार कर थाने नहीं ले जाया गया। इस दौरान वे दिल्ली पुलिस के एक टैंकर का पानी झेल गए लेकिन टस से मस नहीं हुए...
डीटीसी की चार बसों में करीब पांच सौ से ज्यादा छात्रों को ठूंसकर मंदिर मार्ग थाने में ले जाया गया। करीब इतने ही छात्र वहां डटे रहे जिन्हें पुलिस ने लाठियों और बंदूकों की खौफ दिखाकर तितर-बितर कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार की दबाव में 70 छात्रों की हिरासत को दर्शाकर छात्रों के विरोध को कमजोर बता रही है। छात्रों पर कार्रवाई करने से पहले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के.एल. यादव, जो खुद को गुर्जर बता रहा था, ने मीडियाकर्मियों पर छात्रों के आंदोलन को कवरेज नहीं करने के दबाव बनाया। इस दबाव का असर भी हुआ। कुछ इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के कैमरामैन और रिपोर्टों ने ऐसा ही किया और उस पुलिसवाले की हां में हां मिलाया। नीचे दी गई तस्वीरों को आप खुद देखिए और तय कीजिए कि छात्रों का विरोध कितना सशक्त था जो दिल्ली पुलिस का सामना उस समय तक करते रहे जबतक उन्हें गिरफ्तार कर थाने नहीं ले जाया गया। इस दौरान वे दिल्ली पुलिस के एक टैंकर का पानी झेल गए लेकिन टस से मस नहीं हुए...
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन करती छात्रा को गिरफ्तार करती पुलिस। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment