गुरुवार, 17 जून 2021

चंदौली में पत्रकार को धमकी देने के मामले में दर्ज हुई FIR, जानें कौन-सी लगी हैं धाराएं

जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार सद्दाम खान की तहरीर पर इलिया थाना में कल देर रात दर्ज हुई FIR

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध खनन और परिवहन करने की खबर प्रकाशित होने पर हिन्दी दैनिक 'जनसंदेश टाइम्स' के क्षेत्रीय संवाददाता सद्दाम खान को मिली धमकी के मामले में कल देर रात (प्रथम सूचना रपट) एफआईआर दर्ज हो गई। 

इलिया थाना पुलिस ने शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी कोमल यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर को सौंप दी है। 

अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार को मिली धमकी

एफआईआर की प्रति आप नीचे पढ़ सकते हैं-

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment