वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एबीपी गंगा चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला बड़ा बनता जा रहा है। इस प्रकरण में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और जिले के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में एक दिन पहले एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी बयान जारी कर के पुलिस की जांच में निकले निष्कर्ष पर सवाल उठाये थे।
एडिटर्स गिल्ड ने पुलिस की इस थ्योरी पर सवाल उठाया है कि श्रीवास्तव की मोटरसायकिल हैंडपम्प में टकराने से हुए हादसे में उनकी मौत हुई। इससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पत्रकार ने अपनी मौत से पहले पुलिस को पत्र लिखकर अपनी जान को शराब माफिया से खतरा बताया था और अंदेशा जताया था कि उनका पीछा किया जा रहा है।
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें-
https://junputh.com/voices/pratapgarh-scribe-sulabh-srivastava-death-demands-for-cbi-investigation/
साभार: जनपथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment